*🌞जय जिनेंद्र का महत्व🌞*

हम सभी रोजाना कई बार जय
जिनेन्द्र कहते है,,क्या आप जानते
है,की जय जिनेन्द्र के क्या मतलब
है ओर इसका क्या महत्त्व है ? 
जानने के लिए पढ़े यह पोस्ट – 

जय जिनेंद्र🙏🏻प्रेम है।
जय जिनेंद्र🙏🏻अनुशासन है
जय जिनेंद्र🙏🏻शीतलता है
जय जिनेंद्र🙏🏻आदर सिखाता है

जय जिनेंद्र🙏🏻से सुविचार आते है
जय जिनेंद्र🙏🏻झुकना सिखाता है
जय जिनेंद्र🙏🏻क्रोध मिटाता है
जय जिनेंद्र🙏🏻आँसू धो देता है

जय जिनेंद्र🙏🏻अहंकार मिटाता है
जय जिनेंद्र🙏🏻हमारी संस्कृति है
जय जिनेद्र🙏🏻अनंत सिद्धो को
🙏🏻नमस्कार होता है l

*जय जिनेद्र*🙏🏻बोलने से
मुस्कान आती है l
*जय जिनेद्र*🙏🏻से भाव सरल
होते है..|
*जय जिनेद्र*🙏🏻से चित्त शांत
होता है..|
*जय जिनेद्र*🙏🏻से पुन्य कर्मो
का उपार्जन होता है।
*जय जिनेद्र*🙏🏻से पाप कर्मो
का नाश होता है l
*जय जिनेद्र*🙏🏻 बोलने से और
भी हजारो गुणों की प्राप्ति होती है

इसलिए सभी का अभिवादन
सत्कार जय जिनेद्र से कीजिये जी

*सबको सादर🙏🏻जय जिनेंद्र*
*🌞🌞*