धन तेरस के दिन भगवान महावीर की दिव्यध्वनिखिरना बन्द हुई थी।उस दिन अन्तिमदेशना थी इसलिए वह दिन धन्य हो गया अतः धन्य तेरस कहलाई न किधनतेरस इस दिन दिव्यध्वनि को याद करते हुए शास्त्र स्वाध्याय करना चाहिए।वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का ये सन्देश जियो और जीने दो. इस पावन पर्व की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएँ |

