*🐍फिर से नाग आए आचार्यश्री का प्रवचन सुनने🐍*

*फन फैलाये नाग देवता सुन रहे थे आचार्य श्री के प्रवचन*

*भोपाल*हबीबगंज जैन मंदिर में *आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का इन दिनों चातुर्मास चल रहा है दस लक्षण पर्व के दौरान आचार्य श्री के मंगल प्रवचन सुबह 8 बजे से शुरू होते हैं लगभग 9:20 बजे तक आचार्य पूजन होने के बाद आचार्य श्री शुद्धि लेने मंच के पीछे जाते हैं  प्रशासन ने कई अधिकारी और पुलिसकर्मी इस परिसर की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए हुए हैं *मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी सागर निवासी महेंद्र कुमार जैन की भी ड्यूटी यहां पर लगी हुई है श्री जैन आचार्य भगवन जहां जहां जाते हैं उसके कुछ मिनिट पूर्व वे उस स्थान का निरीक्षण करते हैं*

*आज 12 सितंबर सोमवार को ठीक सुबह 9:04 बजे पर वह शुद्धि वाले स्थान पर देखने गए । तो वो अबाक रह गए,वहां पर एक साढे पांच फुट लंबा काला नाग 🐍 फन फैलाए शांति के साथ प्रवचन सुन रहा था कुछ देर तक तो वो देखते रहे फिर उन्होंने जैसे कुछ आवाज की नाग ने फन बंद किया और धीरे धीरे सरक कर नाले की ओर निकल गया कुछ पुलिसकर्मी भी उनके साथ थे यह घटना उन्होंने देखी और इसे बाद में आचार्य भगवंत और मुनि संघ को सुनाई । बताया जाता है श्रद्धालु इसे अतिशय मान रहे हैं*

उलेखनीय है। *बुंदेलखंड के नैनागिर तीर्थ क्षेत्र में एक सर्प 🐍 वर्ष 1980 के दौरान आचार्य श्री के प्रवचन सुनने आता था और प्रवचन समाप्त होते ही वह वापस चला जाता था भोपाल में आज फिर यह वाक्या देखने को मिला है।*
♏                Ⓜ               ♏
*मुकेश जैन ढाना सागर*
     *एमडी न्यूज़ सागर*

*⛳जिनशासन जयवंत हो⛳*

*💎जिनशासन संघ💎*