🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
*प्रभु से एक भक्त ने पुछा:------*
*"हम लोग अपने दोनों हाथो को ऊपर उठा कर कीर्तन,भाक्ति, सत्संग क्यों करते हैं जबकि ये तो बिना हाथ ऊपर करे भी किया जा सकता हैं?:*
*प्रभु बताते है की:----*
*"बच्चा जब छोटा होता हैं, तब वो अपनी माँ को देख कर अपने दोनों हाथो को ऊपर उठा कर मचलने लगता हैं, तड़पने लगता हैं।*
*वो ये कहना चाहता हैं की मुझे अपनी गोद में उठा कर अपने सीने से लगा लो।*
*ठीक वैसे हैं जब एक भक्त हाथ उठा कर भाक्ति ,सत्संग करता हैं तो वो ये कहना चाहता हैं की:----*
*"हे शान्तिनाथ "*
*"हे करुणा निधान"*
*"हे पारसनाथ"*
*"हे मेरे महावीर स्वामी"*
*आप मेरा हाथ पकड़ लो और मुझे इस भवसागर से, इस दुखरूपी भौतिक संसार से बाहर निकाल कर अपने चरणों से लगा लो।*
*मेरे जीवन की नैय्या को पार लगा दो प्रभु, मुझे इन 84 लाख योनियों के चक्कर से मुक्ति दीजिये*
*हे मेरे प्रभु*
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏