*💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
💥 *सुनो भाई खुशियां मनाओ रे*
                     *आयी संयम स्वर्ण जयंती*💥
  💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎       
🏳‍🌈  *गुरु ज्ञान प्रतियोगिता*🏳‍🌈
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
*🎊 जय जिनेन्द्र 🎊*

*🔮गुरुज्ञान प्रतियोगिता में आपका हार्दिक स्वागत है ।*

*सही उत्तर पुस्तिका आपके सामने*
            
*1)विद्याधर ने 2-3 दिन तक अनशन क्यो किये थे?*
✍🏻 ब्रम्हचर्य व्रत लेने के लिए !
*2) विद्याधर ने ब्रम्हचर्य व्रत कहाँ और कौन से आचार्य से लिया?*
✍🏻 चूलगिरी क्षेत्र में देशभूषणजी महाराज जी से लिया !
*3)विद्याधर ने श्रवणबेलगोला की पदयात्रा कौनसे वर्ष में ओर कौन से क्षेत्र से की??*
✍🏻चूलगिरी क्षेत्र से 1967
*4) विद्याधर ने प्रथम बार गुरु ज्ञान सागर जी महाराज के दर्शन कहाँ और किनके साथ किये?*
✍🏻 कजोडीमलजी के साथ मदनगंज में हुआ !
*5)विद्याधर के मुनि दीक्षा समारोह में उनके ग्रहस्थ जीवन के कौन से सदस्य आए थे?*
✍🏻 बड़े भाई महावीर जी थे !
*6)विद्याधर के मुनि दीक्षा के समय नवदीक्षार्थी के माता पीता बनने का सौभाग्य किसे मिला था?*
✍🏻 श्री हुकुमचंद लुहाड़िया औऱ उनकी पत्नी श्रीमती जनतकुमारी !
*7) आचार्य श्री से प्रभावित होकर सन् 1974 - 75 में में महाराष्ट्र के अकुलज के कौन से ग्रहस्थ ने दीक्षा ली थी?*
✍🏻 डॉ चुनीलाल
*8) आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के ऐसे कौन से शिष्य है जिनकी परीक्षा लेते समय ही उनको क्षुल्लक दीक्षा प्रदान की गई ?*
✍🏻 मुनिश्री क्षमासागर
*9)विद्याधर के बाद पूरे अष्टगे परिवार ने(महावीर जी छोडकर ) किन आचार्य श्री से दीक्षा ग्रहण की?*
✍🏻 माता-पिता औऱ शांता- सुवर्णा  मुनिश्री धर्मसागर , अनंत-शांतिनाथ आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज
*10) बहन शांता और बहन सुवर्णा ने ब्रह्मचर्य व्रत किससे ग्रहण किया ओर आर्यिका दीक्षा किससे मिली?*
✍🏻 विद्यासागरजी महाराज से ब्रम्हचर्य व्रत औऱ धर्मसागर महाराजी से दीक्षा ली !
*11) आचार्य विद्यासागर जी ने 9 दिन तक उपवास कहा किये थे?*
✍🏻 मुक्तागिरी
*12)1 जून 1973 को क्या हुआ था?*
✍🏻 ज्ञानसागरजी महाराज
*13)श्रमण विद्यासागरजी को आचार्य पद मिलने के लिए बाद प्रथम चातुर्मास कहाँ हुआ था?*
✍🏻 ब्यावर
*14) 1974 में आचार्य श्री ने कोनसी कृति लिखी?*
✍🏻श्रमन शतक
*15) आचार्य श्री रचित प्रथम संस्कृत-रचना कोनसी है?*
✍🏻शारदा स्तुति
*16) विद्याधर के ग्रहत्याग के बाद से उनके ग्रहस्थ जीवन के माता श्रीमती जी, अनन्तनाथ , स्वर्णा एवं शांता का आचार्य श्री विद्यासागरजी जी के दर्शन सर्वप्रथम कहा किये?*
✍🏻 ग्राम पछाल में
*17)आचार्य श्री के ग्रहस्थ जीवन के पीता श्री मल्लप्पा जी ने आचार्य श्री के प्रथम दर्शन कौन से स्थान पर किये ?*
✍🏻 सवाई माधोपुर
*18)श्री महावीर जी मे 2 मई 1975 में आचार्य श्री ने किन्हें ब्रम्हचर्य व्रत दिया?*
✍🏻 अनंतनाथ औऱ शांतिनाथ
*19) श्री मलप्पाजी, माता श्रीमंती जी, स्वर्णा ओर शांता को कोनसी तिथि में आचार्य धर्मसागर जी ने दीक्षा प्रदान की?*
✍🏻 माघ शुक्ल पंचमी वसंत 2032
*20) विद्याष्टक की रचना किसने की है?*
✍🏻 मुनिश्री नियमसागरजी
*21)मध्यप्रदेश में आचार्य श्री विद्यासागरजी का प्रथम चातुर्मास कहा हुआ था?*
✍🏻 कुण्डलपुर
*22)आचार्य श्री के ग्रहस्थ अवस्था के दादा दादी का नाम?*
✍🏻 दादाजी- श्री पारसप्पा अष्टगे औऱ दादीजी-श्रीमती काशीबाई अष्टगे !
*23)आचार्य श्री ने चटाई का त्याग किस जगह किया ?*
✍🏻 अहारजी (1985)
*24)आचार्य श्री ने हरी(वनस्पति ) का) त्याग किस स्थान से किया?*
✍🏻 रामटेक (1994)
*25) आचार्य श्री रचित जैन गीता कोनसे ग्रथ का काव्यानुवाद है?*
✍🏻 समनसुत
*26) ऐसे कोन थे जिनकी मुनि दीक्षा में ना कोई श्रमण था ना कोई श्रावक?*
✍🏻 मुनिश्री समयसागर जी
*27)मोराजी सागर, श्री जिनेद्रवर्णी भवन में षट्खंडागम की वाचना कोनसे तिथि को आचार्य श्री के सानिध्य में शुरू हुई?*
✍🏻 अक्षय तृतीया बैसाख शुद्धि 3  दिनांक 17 अप्रैल 1980
*28) मुक्तागिरी की वंदना कर आचार्य श्री ने लगातार 2 चातुर्मास कोनसे क्षेत्र पर किए?*
✍🏻 नैनागिरी (1981-82)
*29)ईसरी में आचार्य श्री ने किसे क्षुल्लक दीक्षा दी?*
✍🏻 श्री जिनेद्रवर्णी जी (सिद्धान्त सागर)
*30) आचार्य श्री के सानिध्य में प्रथमबार त्रिगजरथ महोत्सव कहा हुआ था?*
✍🏻 खजुराहो ( म .प्रदेश)
*31)आचार्य श्री रचित महाकाव्य मूकमाटी का लेखन कब ओर कहा आरंभ हुआ था ?*
✍🏻 25 अप्रैल 1984 के दिन पिसनहारी (जबलपुर) में हुआ
*32) आचार्य श्री के द्वारा लिखित महाकाव्य मुकमाटी का लेखन जिस दिन प्रारम्भ हुआ था उस दिन कोनसे तीर्थकर भगवन् का दीक्षा कल्याणक था?*
✍🏻 भगवान मुनिस्रुवतजी
*33) आचार्य श्री के ग्रहस्थ जीवन के बाल सखा का नाम क्या था?*
✍ मारोती
*34) आचार्य श्री के अब तक कितनी आर्यिका दीक्षा प्रदान की है?*
✍🏻 172
*35) आचार्य श्री के दादा गुरु का नाम?*
✍🏻 आचार्य श्री शिवसागरजी महाराज
*36)विद्याधर की मुनिदिक्षा की शोभायात्रा में कितने हाथी थे?*
✍🏻 पचीस (25)
*37) विद्याधर ने विनोबा भावे के दर्शन कब कहा किये थे?*
✍🏻निपाणी (महाराष्ट् और कर्नाटक)
*38)आचार्य श्री ज्ञान सागर जी ने विद्याधर की परीक्षा किस प्रकार ली थी?*
✍🏻 अपनी पीछी खोलकर फिर से वही पिछी बनाने के लिए कहा ।
*39) 46 वे आचार्य पदारोहण दिवस पर आचार्य श्री कहा विराजमान रहेंगे?*
✍🏻 डोंगरगांव
*40) आचार्य श्री ने अपने गुरु के साथ सब मिलाकर कितने चातुर्मास किये है?*
✍🏻5
*🍃संस्मरण सम्बंधित प्रश्न-🍃*
*41)आचार्य श्री जी ने किस स्थान पर श्मशान में,नदी की रेत पर रात्रि विश्राम किया था?*
✍🏻 बघेरा राजस्थान
*42) वह किस स्थान के पंचकल्याणक थे,जब पानी की कमी थी,और आचार्य श्री के आशीर्वाद से ट्यूबवेल खोदा तो उसमे से अचानक खूब पानी निकलने लगा?*
✍🏻  नैनागिरी
*43)वह किस स्थान के पंचकल्याणक थे,जब भीषण गर्मी में फेरी के दिन आचार्य श्री का अंतराय हो जाने के बाद देवों ने आकर उनकी सेवा की थी?*
✍🏻 महाराजपुर
*44)भेड़ाघाट में बहते हुए जल की बूंद में आचार्य श्री को क्या दिख रहे थे?*
✍🏻 भविष्य के सिद्ध
*45)किस ग्रन्थ के वाचन शिविर के संपन्न होने पर विद्वानों के द्वारा आचार्य श्री जी को चरित्र चक्रवर्ती की उपाधि दी जाने पर उनने मना कर दिया?*
✍🏻 षट्खंडागम
*46)किस स्थान पर जब प्रतिमा विराजमान नहीं हो रही थी,तब आचार्य श्री के हाथ लगाने पर वह  व्यवस्थित वेदी पर  विराजमान हो गई थी?*
✍🏻 पथरिया
*47)किस स्थान पर आचार्य श्री की चर्या से प्रभावित होकर डाकुओं ने आत्म समर्पण किया था?*
✍🏻 नैनागिरी
* *48)आचार्य श्री जी ने ये किससे कहा था कि-मेरी आज्ञा में रहने वाला मुझसे दूर रहकर भी मेरे पास है,और आज्ञा नहीं मानने वाला पास रहकर भी बहुत दूर है?*
✍ मुनिश्री क्षमासागर
*49)किस स्थान पर पानी नहीं गिरने पर दुःखी लोगों ने आचार्य श्री से निवेदन किया,और उनके आशीर्वाद से 3 दिन तक लगातार पानी गिरता रहा?*
✍🏻नैनागिरी
*50)किस स्थान पर सामायिक करते समय आचार्य श्री का शरीर तखत(पाटे)से ऊपर उठ गया था?*
✍  खातेगांवेनगाव-