Muni aur ni katha ek line mein


👉
1 वे कौन थे जिन्हें बेडियो से बांध कर रखा गया
*आचार्य मानतुंगजी*.
👉

2 वे कौन थे जिनके सर पर जलती सिगड़ी रखी गई थी

*गजकुमार मुनि*
👉
3 वे कौन थे जिन्हें लोहे के गर्म आभूसन् पहनाए गए

*पांचपांडव*
👉

4 वे कोन थे जिन्होंने 700 मुनिराज का उपसर्ग दूर किया था

*विष्णु कुमार मुनि*
👉
5 वे कौन थे जिन्हें भस्मक व्याधि नामक रोग हुआ था
*आचार्य समन्तभद्र जी*
👉
6 वे कौन थे जिन्हें 3 दिन तक लोमड़ी खाती रही
*सुकुमार मुनि*
👉

7 वे कौन थे जिनके क्रोध से द्वारिका जली
*दिपायन मुनि*
👉

8 वे कौन थे जो 1 वर्ष तक कायोत्सर्ग में खड़े रहे
*बाहुबली मुनि*
👉

9 वे कौन थे जिनके गले में मरा हुआ सर्प डाला गया था

*यशोधर मुनि*
👉
10 वे कौन थे जिन्हें अन्तरमहूर्त में केवल ज्ञान प्राप्त हो गया था
*भरत मुनि*
👉
11वे कौन थे जिन्हें 6 महीने तक आहार नहीं मिला
*आदिनाथ मुनि*
👉

12 वे कौन थे जिन्हें 1 बार में याद हो जाता       
*अकलंक स्वामी*
👉

13 वे कौन थे जिनका उपसर्ग राम लक्ष्मण ने दूर किया
*कुलभूषण देशभूषण मुनि*
👉

14 वे कौन थे जिन्हें कानी स्त्री से मोह था
*पुष्पडाल मुनि*
👉

15 वे कौन थे जिन्हें पशुओ को बंधा देख वेराग्य हो गया

*नेमीनाथ कुमार*
👉

16 वे कौन थे जिन्होंने षट्खण्डागम की रचना की
*पुष्पदंत भूतबली महाराज*
👉

17 वे कोन थे जिन्होंने इस युग में प्रथम आहार दिया
*राजा श्रेयांस*
👉

18 वे कौन थे जिनके शूली पर चठाते ही वो सिंहासन हो गयी
*सेठ सुदर्शन*
👉

19 वे कौन थे जिनका जन्म कारागृह में हुआ
*श्री कृष्णजी*
👉

20 वे कोन थे जिनके शरीर को देखने देवता आये थे
*सनतकुमार चक्रवर्ती*
👉

21 वो कोन थे जिन्होंने कुत्ते को णमोकार मंत्र सुनाया
*जिवंधर कुमार*
👉

22 वे कौन थे जिन्होंने अन्याय के कारण भाई  का साथ नहीं दिया
*विभीषणजी*
👉

23 वे कोन थे जो वेश्या पर इतने मोहित हुए कि उसी के घर में रहने लगे

*चारुदत्त*
👉

24 वे कोन थे जिन्होंने अपने घर में घुसे चोर को धन ले जाने में मदद करी
*पं.बनारसीदासजी*
👉

25 वे कोन थे जिन्होंने श्रवणबेलगोला में बाहुबली की मूर्ति बनवाई

*चामूंडराय राजा*
👉

26 वे कोन थे जिन्हें णमोकार मंत्र की द्रढ़ श्रद्धा से विद्या सिद्ध हुई
*अंजन चोर*
👉

27वे कौन थे जिन्होंने अपने पति को सन्मार्ग में लगाया
*महासती चेलना रानी*
👉

28 वे कौन थी जिन्होंने अपने पति का 22 वर्ष तक वियोग सहा
*अंजनासती*
👉

29 वे कौन थी जिन्होंने अपने पिता के स्वाभिमान के लिए विवाह नहीं''??
*ब्राम्ही एवं सुंदरी*